Swachh Bharat Mission-Urban

Swachh Bharat Mission-Urban

  Mission Updates 

img

-देहलावास क्षेत्र में स्थित राजस्थान राज्य का सर्वाधिक क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

-SBM-U के अंतर्गत जयपुर STP पेश कर रहा उर्जा उत्पादन और रीसाइक्लिंग की मिसाल

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्तमान में स्वच्छता की दिशा में हर दिन नए आयाम छूए जा रहे हैं। फिर भले ही वह हमारी धरा की दृष्यमान स्वच्छता हो, वायु की स्वच्छता हो या फिर जल संबंधी स्वच्छता। सरकार की ओर से इस मिशन को मजबूती देने के लिए निरंतर विभिन्न पैमानों पर बारीकी से स्वच्छता सुनिश्चित करने की योजनाएं चलाई जा रही हैं। मिशन के तहत कचरे को सिर्फ खत्म ही नहीं किया जा रहा, बल्कि गीले-सूखे कचरे को उत्पादों में बदलने के साथ-साथ ऊर्जा के स्रोतों में परिवर्तित कर पुन: उपयोग में लाने की दिशा भी दिखाई जा रही है।


आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) के अंतर्गत शहरों में सामान्य रूप से नजर आने वाली स्वच्छता तो सुनिश्चित की ही गई, साथ ही ‘वेस्ट टू एनर्जी’, ‘वेस्ट टू बायोगैस’ और ‘वेस्ट टू कंपोस्ट’ प्लांट जैसी प्रभावी परियोजनाएं भी लाई गईं। ठीक इसी तरह से प्राकृतिक स्रोतों पर दुष्प्रभाव डालने वाले अपशिष्ट जल का शोधन करने के लिए ‘सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट’ भी लगाए गए, जिनका काम इस्तेमाल किए गए पानी को साफ कर उसे फिर से इस्तेमाल या फिर जलस्रोतों में छोड़ने योग्य बनाना होता है। इसी क्रम में यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट (UWM) के तहत प्रयुक्त जल को पुन: प्रयोज्य बनाकर उसका उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है।

img
img


जयपुर नगर निगम और खिलाड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा वर्ष 2020-23 में 22.50 हेक्टेयर क्षेत्र में तैयार किया गया ‘देहलावास सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP)’, राजस्थान राज्य का सर्वाधिक 215 मिलियन लीटर (MLD) प्रतिदिन जलशोधन क्षमता वाला प्लांट है। इस प्लांट को आगामी 10 वर्षों के दौरान करीब 23 लाख की बड़ी आबादी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्लांट में अपशिष्ट जल को प्रभावी ढंग से उपचारित करके पुन: उपयोग योग्य संसाधन में परिवर्तित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सर्कुलर इकोनॉमी और जल संरक्षण की अवधारणाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह हाई टेक्नोलॉजी बेस्ड प्लांट है, जो सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्यूजेशन (SCADA) प्रणाली के माध्यम से पूरी तरह स्वचालन पर आधारित है।

जयपुर STP को वर्तमान में बेहद कुशल सीक्वेंसिंग बैच रिएक्टर (SBR) से जोड़ा गया है। इस प्रक्रिया में अपशिष्ट जल ‘पार्शल फ्लूम, प्राइमरी क्लेरिफायर और बेसिन’ से होते हुए ‘क्लोरीन टैंक’ तक पहुंचकर स्वच्छ जल में परितर्वित होता है। ‘प्राइमरी स्लज थिकनर और स्क्रू प्रेस’ मशीनों द्वारा ठोस अपशिष्ट को अलग किया जाता है। ‘एनारोबिक स्लज डाइजेस्टर’ से उत्पादित बायोगैस का उपयोग बिजली उत्पादन और STP संचालन में किया जाता है। यहां 1.5 मेगावॉट का ‘सौर ऊर्जा प्लांट’ भी स्थापित है, जो प्लांट के संचालन में मदद कर रहा है।

img
img


जयपुर के देहलावास STP का एक अनोखा और दुर्लभ पहलू ‘प्रोजेक्ट एक्सपीरिएंस सेंटर’ नामक संग्रहालय भी है, जो ऐतिहासिक पहलों से लेकर आधुनिक इनोवेशन तक के सफर की धरोहरों को संजोए हुए है। यहां आकर लोग स्वच्छता के क्षेत्र में हुई तकनीकी प्रगति और निरंतर हो रहे परिवर्तन का प्रत्यक्ष रूप से अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। संग्रहालय के साथ ही यहां एक ‘ऑडियो-विजुअल गैलरी’ भी यहां आकर्षण का केंद्र है। यहां विज्ञान, इंजीनियरिंग और इनोवेशंस से जुड़े इंटरेक्टिव डिस्प्ले और प्रस्तुतियों के माध्यम से आगंतुकों को विभिन्न नवाचारों का जीवंत अनुभव मिल रहा है।

STP से उपचारित जल एक बार फिर मूल्यवान संसाधन बन जाता है। यह पानी पीने योग्य तो नहीं होता, मगर इतना स्वच्छ हो जाता है कि कीटाणुओं से बिल्कुत मुक्त हो जाता है। उस पानी को सिंचाई संबंधी उद्देश्यों और विभिन्न औद्योगिक प्रक्रियाओं में पुन: उपयोग में लाया जा रहा है, जो कि वेस्ट वॉटर रीसाइक्लिंग कहलाता है और यह आर्थिक दृष्टि से भी बेहतर विकल्प बन जाता है। वर्तमान में यहां ट्रीट किए गए पानी का एक हिस्सा नजदीकी NRI कॉलोनी में बागबानी आदि में उपयोग के लिए भेजा जा रहा है। बचा हुआ साफ पानी द्रवयावती नदी में छोड़ दिया जाता है और दूषित जल उसमें न गिरे, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। इस प्लांट के चारों ओर ‘वेस्ट वॉटर की रीसाइक्लिंग’ प्रक्रिया अपना कर 30 हजार से ज्यादा पौधों से सुसज्जित हरित क्षेत्र विकसित किया गया है। जयपुर प्लांट पर हो रहे अनूठे प्रयास वास्तव में सभी शहरों में स्वच्छता को समर्पित परियोजनाओं को निरंतर बेहतर बनाने और नए आयाम गढ़ने की राह दिखा रहे हैं।

img

नियमित अपडेट्स के लिए कृपया स्वच्छ भारत मिशन की ऑफीशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें:

वेबसाइट: https://sbmurban.org/

फेसबुक : Swachh Bharat Mission - Urban  | ट्विटर: @SwachhBharatGov

इंस्टाग्राम: sbm_urban | यूट्यूब: Swachh Bharat Urban | लिंक्डइन: swachh-bharat-urban