Indore’s Green Bid

Adjudged the cleanest city of India six times consecutively, Indore has made a place for itself not just nationally but also internationally as clearly observed by the enthusiasm in the recently concluded Pravasi Bharatiya Divas 2023. Participants from different countries were keen to explore the possibilities of establishing ties and cooperation with local industry leaders for trade and business in the clean, green city of India.

स्त्री शक्ति ने जगाई 'कचरे से कंचन’ की अलख

उत्तर प्रदेश के लोनी में नगर पालिका परिषद की एक महिला अधिकारी की पहल पर कुछ स्थानीय महिलाओं ने ‘जीरो वेस्ट विजन’ की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया है। यहां गौशाला से निकलने वाले गोबर का इस्तेमाल कर उससे अगरबत्तियां और लोबान कप बनाए जा रहे हैं। पहले जो गोबर यहां नाले-नालियां जाम होने का सबब बन रहा था, आज वह ‘राजस्व, व्यापार और रोजगार’ का माध्यम बन रहा है।

Chandigarh’s Clean-Green Sheen Unfaded

In the bid to achieve the goal of Garbage Free Cities, it is as much crucial to empower the sanitation workers as it is to have proper waste management. Chandigarh civic body does exactly that by introducing all-women PINK MRF centres, modern machinery and insurance policy for all its SafaiMitras in our 3rd #StoryOfTheWeek.

महाराष्ट्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के स्मार्ट विकल्प

महाराष्ट्र के विटा नगर परिषद् ने न सिर्फ सिंगल-यूज़ प्लास्टिक बैन किया बल्कि उसके कई विकल्प भी सुझाए। इन्हीं विकल्पों में से एक है थैला एटीएम, जिसने प्लास्टिक की थैलियों की जगह ली। परिषद् द्वारा इस विकल्प को सुझाने का तरीका चर्चा का विषय बना क्योंकि उन्होंने दुकानदारों और खरीददारों को थैले मुहैया कराने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पांच जगह ‘थैला एटीएम’ लगा दिए।


Vegetable Waste Packs A Power Punch

A few years back generating electricity from vegetable waste would have been a far-fetched idea, but not anymore. Hyderabad’s Bowenpally Vegetable Market turned this into reality. Nearly 10 tons of waste is collected every day in the market, which used to end up in landfills, but is now the major source of electricity for the vegetable market.


वेस्ट मैंनेजमेंट की यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे एमआरएफ सेंटर्स

देश और दुनिया भर के शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए हमारे देश में कई शहर अनोखे प्रयास कर रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ‘दीदियों’ का दर्जा देकर एमआरएफ सेंटर्स पर सैकड़ों रोजगार प्रदान किए। यहां कचरे को 37 श्रेणियों में अलग किया जा रहा है। गोवा के पणजी में 16-वे सेग्रीगेशन में महिलाओं का सहयोग लिया जा रहा है। वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में ‘कर्तव्य’ सेग्रीगेशन सेंटर्स लोगों को स्वच्छता का कर्तव्य याद दिला रहे हैं, जो बेहद सराहनीय प्रयास हैं।

Water Plus Cities: The trailblazers

Cities are now working towards sustainability of sanitation status, by ensuring that no untreated wastewater is discharged into the open environment. The focus is on water conservation and reuse under the Jal Shakti Abhiyan that also aligns with the Sustainable Development Goals on clean water and sanitation.

Transforming Urban Spaces: Eliminating Garbage Dumps

Garbage Dumps and open dumpsites are being transformed rapidly to change and beautify the urban landscape. Under Swachh Bharat Mission Urban 2.0, many States are taking creative initiatives to transform and beautify these garbage dumps in urban areas which eventually lead to sustainable development and a healthier, greener future. 

सर्कुलर इकॉनमी में “वेस्ट टु वेल्थ” का योगदान

देश में इकट्ठे होते कूड़े को स्रोत पर ही अलग अलग करने की व्यवस्था के बाद उसके निस्तारण् में सॉलिड वेस्ट या कबाड़ से देश भर के शहरों में पार्क, सेल्फी प्वाइंट आदि के निर्माण से सर्कुलर इकॉनमी को बल मिल रहा है। 3 R यानि रीड्यूस, रीयूज़ और रीसाइकल प्रणाली से न सिर्फ कूड़े को खत्म किया जा रहा है बल्कि उनके पुनः उपयोग से शहरी स्थानीय निकायों को आर्थिक आय के साधन भी प्राप्त हो रहे हैं।  

Zero-Waste Events: A new Swachhata trend

Cities in action are ensuring citizen partnership and community mobilization in holding zero-waste events, with the use of biodegradable material, onsite processing of solid waste and home composting encouraged by ULBs.

SBM-U 2.0 कर रहा 50% C&D वेस्ट रीसाइकल और रीयूज

देशभर के शहरों से प्रतिदिन करीब 30 हजार टन मलबा निकलता है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) की ओर से स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत कई ठोस कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत 400 ‘कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन (सीएंडडी) वेस्ट प्लांट्स’ पर 15 हजार टन मलबे का प्रतिदिन निस्तारण किया जा रहा है। इस तरह वर्तमान समय में निकलने वाले कुल सीएंडडी वेस्ट में से लगभग 50 प्रतिशत तक रीसाइकल करते हुए उससे पुन: उपयोग में लाने लायक उत्पाद बनाए जा रहे हैं।